ट्वीट करो, नहीं तो अकाउंट डिलीट ; तानाशाही पर उतरे एलन मस्क

दिल्ली : नेटवर्क. ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म से जुड़ते ही इसमें कई तरह के बदलाव शुरू कर दिए हैं. सबसे पहले कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया फिर नए फीचर्स को लॉन्च करने का ऐलान किया गया. उन्होंने एक बार फिर हजारों लोगों को कंपनी से निकालने का मानस बनाया है. लगभग 4,000 कर्मियों की कटौती और होनी है. उन्होंने अब तानाशाही भी शुरू कर दी है.

करोड़ों ट्विटर यूजर्स को चेताते हुए उन्होंने नया फरमान जारी किया है कि अगर यूजर्स प्रतिदिन ट्वीट नहीं करेंगे तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया एक्टिव न रहने वाले यूजर्स के अकाउंट को अब टर्मिनेट कर दिया जाएगा और फिर इन यूजर्स के अकाउंट की जगह पर नए अकाउंट्स आ जाएंगे..

अमेझॉन दे रहा है आपकी पसंदीदा चिजोपर पाइये 70 % तक छूट, आजही अमेझॉन की https://amzn.to/3LVpqKZ इस लिंक पर क्लिक करे और पाइये हजारो रुपये की छूट 

Comments